ऑनलाइन बिक्री अनुमति पर रोक लगाने के लिए व्यापारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिले के सभी व्यापारी संघ के एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम व्यापारियों को कम्पनियों को दी जा रही ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी पर अनुमति न देने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है, जिसमें छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद हैं। लॉकडाउन के समय में सभी व्यापारी प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग करने में पीछे नहीं है, सबसे ज्यादा धनराशि व्यापारियों के द्वारा दी गई है इसी तरह मुख्यमंत्री राहत कोष में भी धनराशि सबसे ज्यादा व्यापारियों के द्वारा ही दी गई है। इसके अलावा भोजन सामाग्री के पैकेट बनाकर भी अपने-अपने शहर में गरीब बस्तियों में वितरित किए जा रहे है। भारत सरकार द्वारा आज भारतवर्ष में जो जिले ग्रीन बेल्ट में हैं वहां सिर्फ किराना व्यापारी, दूध की बिक्री एवं अन्य जरूरत के सामान की दुकानों को खोलने का निर्णय भारत सरकार के द्वारा लिया गया है। इसके अलावा सभी सामान की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं आज भारत वर्ष का छोटा व्यापारी भूख मरने की कगार पर खड़ा है ऐसे समय में सरकार द्वारा 20 अपै्रल यानि आज ऑनलाइन बिक्री प्रारंभ कर रही है जिसका फायदा विदेशी कंपनियों को होगा जिन ऑनलाइन कंपनी के द्वारा इस संकट की घड़ी में भारत वर्ष सरकार का कोई सहयोग नहीं किया है भिण्ड जिले के व्यापारी संघ ने मांग की है कि लॉकडाउन के समय तक ऑनलाइन बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये। इस संकट की घड़ी में व्यापारियों को कोई परेशानी न हो उन्होंने कहा कि हमारी दुकानें बंद रहेगी और जनता ऑनलाइन शॉपिंग करेगी जिसका खामियाजा भारतवर्ष के व्यापारी को भुगतना पड़ेगा। हम लोग अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने प्रतिष्ठानों से ऑनलाइन सामग्री विक्रय करने को तैयार हैं।
ज्ञापन देने वालों में मुकेश जैन बड़ेरी, चेतन शिवहरे फर्नीचर विक्रेता, सुरभि मोबाइल, हैप्पी जैन कॉस्मेटिक यूनियन, अशोक इलैक्ट्रोनिक युनियन, नितिन जैन, सौरभ शिवहरे गारमेन्ट युनियन, अरविन्द्र जैन, पिन्टू जैन आदि शामिल रहे।