आम मुद्देताजातरीनदेश

एल पी जी सिलेंडर की कीमती बढ़ी – क्या है नई कीमते जाने

नई दिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com>> आज से पुरे भारत में एल पी जी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है  1 जून से अनलॉक ‘1 ‘ के और अंर्तराष्ट्रीय दरों  में वृद्धि के तहत अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के बीच यह वृद्धि की गई

लगातार तीन महीने की कमी के  बाद आज 1  जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण एलपीजी के खुदरा बिक्री मूल्य में प्रति सिलेंडर   11.50 रूपये की बढ़ोत्तरी होगी

अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क दर और अमेरिकी डालर ,रूपये की विनिमय दर के आधार पर एलपीजी सिलेंडर की दरों को प्रत्येक महीने के प्रारम्भ में संशोधित किया जाता है

इधर कई देशो में कोरोना वायरस और लॉक डाउन के कारण एलपीजी की दरों  में मई माह तक सीधे तीन महीनो तक कमी की गई

इंडियन ऑयल के अनुसार दिल्ली के बाजार में मई 2020 तक एलपीजी की खुदरा मूल्य की कीमत 744  से घटाकर 581.50  प्रति सिलेंडर कर  दिया था

इंडेन – गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम

दिल्ली -593 रूपये

कोलकाता -616   रूपये

मुंबई –  590.50

चेन्नई – 606.50

इस  वर्ष फरवरी में 14.२ किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का मूल्य दिल्ली में 858. 50 थी और आज की कीमत की तुलना में , यह 265.50 रूपये सस्ता है

हाल  के महीनो में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 942.50 तक की वृद्धि हो गई थी

इस माह की मूल्य वृद्धि प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रभावित नहीं करेगी और ३० जून को मुफ्त सिलेंडर लेने के हक दर होंगे