मध्य प्रदेश

रेत के अवैध उत्खनन परिवहन को लेकर एसडीओपी के सख्त रुख से माफियाओं में हड़कम्प

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लहार एसडीओपी अवनीश बंसल की आए दिन हो रही रेत पर कार्यबाहीओं से माफिया सदमे में 29 दिसम्बर को लहार थाना क्षेत्र के नानपुरा मो? से अबैध रेत उत्खनन करते रेत का भरा ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा ही था कि उसके बाद न्यू ईयर को मिहोना थाना क्षेत्र से लौट रहे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रास्ते मे ही थे। तभी उन्हें जानकारी मिली की रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है तो उन्होंने एक और कार्यबाही करते हुए अपने पुलिस अधीक्षक को न्यू ईयर की एक ओर गिफ्ट दे डाली और एसडीओपी अवनीश बंसल ने  एक और कार्यवाही की जिसमे अवैध रेत का परिवहन करते लहार नगर के प्रोग्रेसिव पबलिक स्कूल के पास से रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा जिसमे  ट्रैक्टर चालक आनन फानन में ट्रैक्टर छोड़कर हो गया था रफू चक्कर, रेत माफियाओं के खिलाफ एसडीओपी के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं में  हड़कंप मचा हुआ है  लहार अनुविभाग में रेत के अवैध उत्खनन पर लहार एसडीओपी ने लहार थाना क्षेत्र में 06 जनवरी को एक पनडुब्बी को भी जलाकर नष्ट किया था इस तरह की आए दिन हो रही कार्यवाहियों से रेत माफिया सदमें में नजर आरहे है ,वहीं विश्वत सूत्रों के अनुसार लहार अनुविभाग के  मिहोना थाना क्षेत्र में रेत के भरे ओवर लोड ट्रेक्टर ट्राली रुकने का नही ले रहे नाम नवागत थाना प्रभारी संजय सोनी की कार्यबाही पर प्रश्र चिन्ह बने नजर आरहे रेत के ओवर लोड वाहन वहीं सूत्रों की माने तो थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन  प्राइवेट लोगों से की जा रही अवैध वसूली इसलिए बेखोफ दौड़ रहे रेत के भरे ट्रेक्टर ट्राली  हालांकि रेत के भरे ट्रेक्टर ट्रॉलियां पर ट्रॅक्टरों पर थाना क्षेत्र में इंट्री करने पर प्रति चक्कर पांच सौ रुपए है इंट्री अगर कोई नजदीकी है तो चार सौ रुपए चक्कर मे चल रहे रेत के ट्रेक्टर यह पूर्ण जानकारी एक रेतीले सूत्रों के अनुसार है, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अवनीश बंसल की रेत के ट्रेक्टर ट्रालियों पर कार्यबाही से माफियाओं में हड़कम्प तो मचा हुआ है, वहीं आमजन  में एसडीओपी की कार्यबाही चर्चा का बिषय भी बनी हुई है तो वहीं कुछ लोग दवी जवान यह भी चर्चा है कि आखिर एसडीओपी की कार्यबाही लहार थाना क्षेत्र में ही क्यों सिमिटी नजर आ रही है मिहोना थाना क्षेत्र में आखिर रेत पर कार्यबाही क्यों नही हो रही है?

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com