क्राइममध्य प्रदेश

आग लगाकर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम बीरमपुरा में झोपडी में आग लगाकर एक युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और हत्या करने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे जो पुलिस के हत्थे चढ़ गये। थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया सोमवार को मुखबिर जरिए सूचना मिली थी कि गोरमी तिराहा पर हत्या करने वाले आरोपी घूम रहे हैं। तुरंत दबिश देकर आरोपियों को गिर$फ्तार कर न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी न बताया हत्या के एक मामले में फरार चल रहे दस हजार रूपये के इनामी आरोपियों को पकडऩे में सफलता हंासिल हुई है। श्री रघुवंशी ने बताया खेत पर खड़ी बेरी के पेड को लेकर विवाद चल रहा था और आरोपी व मृतक ने शराब पी, जिसके बाद विवाद हुआ तो झोपड़ी में आग लगाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। ज्ञात हो कि हत्या के मामले में फरियादी पंचम उर्फ करू पुत्र संतोष सिंह नरवरिया उम्र 35 वर्ष निवासी बीरमपुरा ने अपने ट्यूबैल बाजरा वाले खेत से रिपोर्ट की कि विगत दिवस रात करीबन 9 बजे अपने घर से अपने बड़े भाई लाल सिंह नरवरिया को खाना देने ट्यूबैल पर जा रहा था, जैसे हीं वह अपने खेत के पास पहुंचा तो देखा कि खेत पर बनी झोंपड़ी में आग लग रहीं हैं तो वह दौडक़र वहां पहुंचा तो उसके गांव का मेघ सिंह उर्फ फोदल नरवरिया, ग्राम पीपरी का मौहर सिंह पुत्र नथई सिंह भदौरिया झोपड़ी के पास खड़े थे, जो उसे देखकर भाग गए और झोपड़ी में आग लगने से लाल सिंह की जलकर मौत हो गई। मामले में बरोही पुलिस ने धारा 302, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था, तभी से बरोही पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई और लगातार उक्त अपराध में गिरफ्तारी से बच रहे थे। पुलिस अधीक्षक अपराधियों के पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद बरोही थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से सोमवार को आरोपी मेघ सिंह उर्फ फोदल नरवरिया, मोहर सिंह पुत्र नथई सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर करने में सफलता हांसिल हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी में थानाप्रभारी बरोही अनिल रघुवंशी, क्रइम स्कवाड के उपप्रभारी सत्यवीर सिंह, आरक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, आरक्षक गिर्राज शर्मा, आरक्षक दिनेश शर्मा व बरोही थाने के चालक की भूमिका सराहनीय रहीं है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com