आइए गुरु व शिक्षक के सम्मान में प्रकृति को संवारें, वृक्ष लगाएं, वृक्ष दान करें : महावीरानन्द
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के मध्य नजर प्रकृति संरक्षण हेतु उमंग संस्थान बूंदी द्वारा एक पौधा मेरा भी अभियान का रविवार कोपंचवटी वृक्ष मंदिर वाटिका, महावीरानंद आश्रम, जनता कॉलोनी में महावीरानंद महाराज ने पौधारोपण कर ओपचारिक शुभारंभ किया।
महाराज ने वाटिका में पौधरोपण कर वाटिका व अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन मे गुरु का अहम स्थान होता होता गुरु से जीवन सँवरता है, उसी प्रकार वृक्षों से प्रकृति संवारने के इस महाभियान में आत्मजन को सहभागी बनना चाहिए। सचिव कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि संस्थान द्वारा सघन वृक्षारोपण को प्रेरित करने के उद्देश्य से जनता कॉलोनी में पंचवटी वृक्ष मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसमें जैविक औषधीय पादपों सहित पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न पौधों व वृक्षों को लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा किया जाएगा। इस अभियान में आमजन को अपने गुरु व शिक्षक के सम्मान में वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल भाजपा जिला महामंत्री, हरिप्रसाद वार्ड पार्षद व महावीर खंगार भाजपा मंडल अध्यक्ष ने विशिष्ट अतिथि के रूप में वृक्षारोपण कर अभियान को सार्थक प्रयास बताया।
अभियान से जुड़कर प्रथम दिवस वृक्ष पालक बनकर कुश जिन्दल, चेतन प्रकाश मरमट ने सपत्निक व ऋषभ शर्मा ने पौधरोपण किया व उसकी सम्भाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विनोद गौतम, लोकेश जैन, गणेश कंवर , ओम प्रकाश वर्मा, गुरमीत सिंह व विनोद ने सहभागिता की।
—