आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

अस्थाई अतिक्रमण हटेगा, जाम से मिलेगी निजात,

दतिया @ rubarunews.com इंदरगढ़ थाना प्रभारी वाईएस तोमर ने पुलिस स्टाफ के साथ ग्वालियर चौराहा, मेन बाजार, शीतला माता बाजार, भांडेर रोड, दतिया रोड तथा कामद रोड का भृमण किया। नगर की मुख्य मार्गों पर दुकानदार तथा गुमठी वालों से मेन रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की अपील की।

 

साथ ही हाथ ठेले पर फल, चाट आदि बेचने बाले विक्रेताओं को भी हिदायत दी कि मेन रोड पर अपना ठेला नहीं लगाएं। मेन रोड पर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने से बार-बार जाम की स्थिति बनती है। अतिक्रमण न हटाने पर चालान काटने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों पर भी चालान काटने की कार्यवाही की जायेगी।

 

थाना प्रभारी तोमर ने दुकानदारों एवं नगर वासियों से कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस रखने एवं मास्क जरूर पहनने की अपील की। ऐसा न करने की स्थिति में पुलिस चालानी कार्यवाही करेगी। क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुये थाना प्रभारी तोमर ने सार्वजनिक रूप से अपना मोबाईल नं. वितरित किया ताकि लोग असामाजिक तत्वों के बारे में बेझिझक गुप्त सूचनायें पुलिस को दे सकें। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी वाईएस तोमर के साथ एसआई अमित ओसारे, एसआई नंदिनी शर्मा, एएसआई भागीरथ भास्कर, प्रआ इरशाद खान, आ. बृजराज तोमर, संतोष कुशवाहा आदि पुलिस टीम में मौजूद रहे।