राजस्थान

अवैध बजरी परिवहन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त  

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्ट्रेट  सभागार में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा, सभी उपखण्ड अधिकारी, वन विभाग, खनि अभियंता एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध बजरी परिवहन को गंभीरता से लेते हुए उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस के साथ समन्वय से ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। समय समय पर कड़ी कार्यवाही की जाए। अवैध बजरी परिवहन किसी भी तरह नहीं होने पाए।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि उप पुलिस अधीक्षक व उपखण्ड अधिकारी स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएं। ऐसी घटनाएं सामने आने पर तुरंत एफआईआर कराईजाए। जहां कार्यवाही की जरूरत हो वहां जरूरत के अनुसार जाब्ता व संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com