राजस्थान

अयोध्या जाएगी कैथून स्थित विभीषण महाराज के प्राचीन मंदिर की पवित्र मिट्टी व कुण्ड का जल

कैथून (कोटा).K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- विश्व हिंदू परिषद कोटा विभाग मंत्री मुकेश जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का मंदिर राष्ट्रीय एकता व स्वाभिमान का प्रतीक है। देश -विदेश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। इसलिए विहिप ने इस काम को करने का निर्णय लिया ताकि पूरे देश के हिंदुओं का मंदिर से भावनात्मक जुड़ाव बना रहे।

इस दौरान बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत सह संयोजक योगेश रेनवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उसी साधना का परिणाम है कि 495 वर्षों के लंबे संघर्ष में सैकड़ों युद्ध हुए, लाखों हिंदुओं का बलिदान हुआ और उसका परिमार्जन यह रहा कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिंदुओं की आस्था श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

इस दौरान कार्यक्रम में बजरंग दल लाडपुरा प्रखण्ड सयोजक जितेन्द्र मेहरा , प्रखण्ड उपाध्यक्ष बद्रीलाल नागर, सहमंत्री सूर्य प्रकाश धाकड, विभीषण मंदिर ट्रस्ट के दुर्गा शंकर पुरी, सूरजमल सोनी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com