अभिभाषकों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया
दतिया। जिला न्यायालय के एडवोकेट मोहर सिंह कौरव के साथ अकारण मारपीट करने वाले पुलिस अफसरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अभिभाषकों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रभारी पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन में आरोपी पुलिस अफसरों और जवानों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वकीलों का आरोप है की आरोपी पुलिस अफसर दतिया के होटलों में रुककर वकीलों पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही कुछ आरोपी आरक्षक चिरुला और बसई थाने में नौकरी कर रहे हैं जिन्हें कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
वकीलों ने इनकी गिरफ्तारी की मांग 👇
तत्कालीन एसडीओपी एमएल ढोडी, तत्कालीन कोतवाली टीआई रवीन्द्र गर्ग, सब इंस्पेक्टर सुधांशु तिवारी, सब इंस्पेक्टर ध्यानेन्द्र भदौरिया, टीआई राजेन्द्र धुर्वे, आरक्षक ज्ञानेन्द्र शर्मा, आरक्षक कौशल एवं प्रधान आरक्षक साहब सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई।