खेलमध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भिण्ड/गोहद.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> गुर्जर समाज द्वारा दिनांक 22 मार्च को मनाये जाने बाले अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष में गुर्जर समाज के द्वारा कराए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में गुर्जर समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 मार्च को जेल रोड पर किया गया। इस प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, खो-खो एवं गोला फेंक इत्यादि खेल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें दौड़ प्रतियोगिता में मिनी दौड़ में आशीष गुर्जर प्रथम, सौरभ गुर्जर द्वितीय कुलदीप गुर्जर, तृतीय वहीं जूनियर दौड़ में पवन गुर्जर प्रथम मनीष गुर्जर एवं विकास गुर्जर द्वितीय राहुल गुर्जर एवं रामू गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर दौड़ में पंकज गुर्जर प्रथम, अतिंद्र गुर्जर, द्वितीय अनिल गुर्जर, तृतीय रहे कबड्डी प्रतियोगिता में मिनी कबड्डी प्रतियोगिता में धन सिंह कोतवाल क्लब विजेता रहा। जूनियर कबड्डी टीम में गुर्जर कनिष्क कुषाण क्लब एवं सीनियर कबड्डी टीम में गुर्जर क्लब गोहद विजेता रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मिनी टीम संतोष नगर जूनियर टीम गुर्जर कनिष्क कौशल क्लब एवं संतोष नगर विजेता रहे। वहीं सीनियर टीम में संतोष नगर विजेता रही। रस्साकशी प्रतियोगिता में शीतला क्लब जेल रोड विजेता रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में धर्मेंद्र कंसाना, संदीप कंसाना, गिर्राज गुर्जर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे इस प्रतियोगिता में उपस्थित लोग लाखन सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह, रवि गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर एवं संतोष गोड रैफरी के रूप में मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com