आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

होमगार्ड को पुलिस की तरह मांगी नियमित नौकरी, तनख्वाह

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>  एमपी होमगार्ड सैनिक नियम 2016 निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। होमगार्ड सैनिकों का कहना है कि सरकार 1 फरवरी से एक नया आदेश लागू करने जा रही है।

 

इसमें होमगार्ड्स को सिर्फ 10 महीने काम मिलेगा और 2 महीने घर बैठना होगा.होमगार्ड के जवान सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. वो सालभर नियमित नौकरी और पुलिस की तरह तनख्वाह की मांग कर रहे हैं. इनका आरोप है कि विभाग उनके साथ भेदभाव कर रहा है.अधिकारी भी यही काम करते हैं. लेकिन उन्हे तमाम सुविधाएं दी जाती हैं।

 

लेकिन होमगार्डों को राज्य कर्मचारी का दर्जा तक सही तरीके से नहीं दिया जाता सुविधाएं तो दूर की बात है.प्रदर्शन कारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो उनका आंदोलन भूख हड़ताल तक जाएगा।

 

ये हैं मुख्य मांग

1.होमगार्डों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

2.रोटेशन प्रणाली समाप्त की जाए।

3.एमपी होमगार्ड सैनिक नियम 2016 निरस्त किया जाए।