श्योपुर जिले में फिर आई राहत की खबर , 139 सैंपल में मिले 02 संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज होरही है, लेकिन अभी भी यह वायरस का असर जारी है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कोरोना ग्राफ के गिरने के बाद आये कुल 139 सैंपल में 02 संक्रमित पाए गए हैं।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ जिला अस्पताल से आये 29 सैंपल में केवल 02 संक्रमित मिले , ओर राहत भरी खबर यह रही कि GRMC के 65 जांच सैंपल , DRDE के 25 सैंपल एवँ सामुदायिक हेल्थ सेंटर से आये सभी 20 कोरोना सैंपल नेगेटिव पाए गए है ।
★ सामने आए 02 संक्रमितों में श्योपुर शहर के वार्ड-9 मधुबन कॉलोनी की 45 वर्षीय महिला एवं एक 24 वर्षीय युवती ग्रामीण इलाके क्यारपुरा से पॉजिटिव मिले है।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 981 होचूंकि है, और अब तक 875 पूर्ण स्वस्थ होचुकें है, एक्टिव कैसस की संख्या 99 करीब होगई है एवं 177 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 74,18,009 को पार कर गया है, जिनमे 7,97,187 एक्टिव कैसस है औऱ 65,06,764 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,12,874 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,57,936 होचुका है ,जिनमे 13,928 एक्टिव कैसस है और 1,41,273 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।