वो कमल की गद्दारो की सरकार और ये शिवराज की कमल की कमाल की सरकार-ज्योतिरादित्य सिन्धिया
भाण्डेर.Surendra Ojha/ @www.rubarunews.com>> भांडेर बिधान सभा में उपचुनाब को लेकर काफी धमासान मचा हुआ है इसीलिए उनाब बाला जी मे ज्योतिरादित्य सिन्धिया को सभा करनी पड़ी सिन्धिया ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा साथ ही कहा कि वो कमल की गद्दारो की सरकार और ये शिवराज की कमल की कमाल की सरकार सरकार बनते ही बच्चीयों को लैपटॉप दिलवाया सरकार बनते ही मोदी जी ने शिवराज सिंह ने 8 करोड़ महिलाओं को तीन महीने मुफ्त गैस सिलेंडर दिलवाया सरकार बनते है पौने दो लाख ऐसे लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया नही स्वयं प्रधानमंत्री ने गृहप्रवेश कराया ये अंतर है कथनी और करनी मे ये चुनाब रक्षा सरोनिया का चुनाब नही है ये चुनाब पूरा मध्यप्रदेश नही पूरा देश देख रहा इस चुनाब सत्य की जीत होनी चाहिए ये चुनाब आपके विकाश की जंग है ये आपकी प्रगति का जंग है ये चुनाब भांडेर डबरा दतिया समूचे ग्वालियर चम्बल सम्भाग को विकाश और प्रगति की चौखट पर पहुँचाने का चुनाब है जंग है और ये चुनाब रक्षा नही लड़ रही ये चुनाब आपका ही सेवक ज्योतिरादित्य लड़ रहा ये शिवराज सिंह लड़ रहा है साथ ही सिन्धिया ने कहा ये मे दो विकल्प एक विकल्प है बड़ा भाई छोटा भाई यानी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और एक विकल्प है शिवज्योति एक्सप्रेस का अगर आप इस जोड़ी को अपना आशीर्वाद देना चाहते है तो हाथ उठाकर मुझे विश्वास दिलाओ एक एक आशीर्वाद रक्षा को देकर एक नया इतिहास भांडेर से रचेंगे ऒर ग्वालियर चम्बल संभाग मे सिन्धिया परिवार औऱ कमल का फूल को अपना आशीर्वाद देते रहोगें।