लायसेंसी बंदूक से प्रौढ़ ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में खुद की लायसेंसी बंदूक से एक प्रौढ़ ने रात को गोली मारकर आत्महत्या कर ली और जमीन पर लहूलुहान हालत में गिर पड़ा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया सोमवार रात 11 बजे सत्यवीर पुत्र धनपाल भदौरिया उम्र 50 वर्ष निवासी मानपुरा ने अपनी लायसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो उसकी पत्नी अकेली घर पर थी, उसने बताया दोनों ने मिलकर शाम को खाना खाया, जिसके बाद पता नहीं किस कारण से उनसे आत्महत्या के लिए कदम उठाया। पुलिस ने शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया और मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।