राजस्थान

राहगीरों से पूछे प्रश्न मास्क और साबुन बांटे

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना के विरूद्ध जन संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा रेडक्रॉस सोसाइटी बूंदी के सहयोग से संचालित जागरूकता वाहन ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता संदेश दिए गए। रेडक्राॅस सोसाइटी सदस्यों तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने रेडक्राॅस भवन के सामने राहगीरों से कोरोना से बचाव के उपाय संबंधित प्रश्न पूछे। सही जवाब देने वालों को इनाम स्वरूप मास्क और साबुन प्रदान किए गए। रेडक्राॅस सदस्यों ने बिना मास्क मिले लोगों को मास्क पहनाए। सोसाइटी के सचिव अशोक विजय, सदस्य पुरूषोत्तम पारीक, अशोक जैन, धु्रव व्यास एवं अन्य मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि बूंदी में कोरोना के विरुद्ध जनसंवाद के अंतर्गत ‘मास्क पहनो, पहनाओ अभियान’ संचालित है, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के उपाय गीतों और नुक्कड़ नाटक के जरिए बताए जा रहे हैं। अभियान के तहत हाथ धोने तथा मास्क सही तरह से पहनने का तरीका समझाया जा रहा है। गुरूवार को जागरूकता वाहन मीरांगेट एवं ब्रह्मपुरी क्षेत्र, छोटा बाजार आदि स्थानों पर जागरूकता के संदेश प्रसारित किए। जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मास्क वितरण कर आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय बताए।
—-