राजस्थान

राष्ट्रीय डाक सप्ताह :- कोविड-19 वारियर पोस्टमैनो को किया सम्मानित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारतीय डाक विभाग द्वारा 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज 15 अक्टूबर को डाक दिवस (मेल डे ) के रूप में मनाया गया | इस दौरान लॉकडाउन के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले पोस्टमैनो को सम्मानित किया गया |
लॉकडाउन के दौरान डॉक्टर, पुलिस एवं सफाई कर्मचारियों के साथ साथ पोस्टमैनो ने भी नियमित रूप से प्राप्त डाक एवं मनीआर्डर भुगतान सम्बन्धित प्राप्तकर्ताओ की किया, एवं आधार आधारित भुगतान सेवा के माध्यम से बूंदी जिले के सभी भागो में विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत लाभार्थियों को उनके बैंक खातो में प्राप्त राशि घर बैठे उनके बैंक खाते से निकासी कर भुगतान किया | इस दौरान पोस्टमैनो के बूंदी शहर के प्रतिबंधित इलाको में भी आधार आधारित भुगतान सेवा के माध्यम से खाताधारको को घर –घर जाकर भुगतान किया | साथ लॉकडाउन के दौरान डाक से प्राप्त होने वाली दवाई/जीवन रक्षक सामग्री को पोस्टमैनो प्राथमिकता से वितरित किया | इसी कारण हाल ही में भारत सरकार द्वारा डाक विभाग को लॉकडाउन के दौरान “सबसे उत्कृष्ट परिवहन सेवा” प्रदाता के रूप में सम्मानित किया है |