रंगोली बनाकर सडक़ सुरक्षा के लिए किया जागरूक
भिण्डrubarudesk /@www.rubarunewsworld.com >> 31वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को डॉक्टर लाइन पर रंगोली बनाकर वाहन चालकों रंगोली के माध्यम से यातायात संकेतों, हेलमेट की उपयोगिता के महत्व को समझाया गया, इसी के साथ वाहन चलाते समय ड्रिंक न करने के चित्र आदि बनाकर रंगोली प्रदर्शित की गई। यातायात प्रभारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में रंगोली का प्रदर्शन यातायात पुलिस, कॉलेज एनएसएस के छात्र छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट्स आदि शामिल रहे।