आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

मौसम विभाग ने 3 संभागों और 6 जिलों में जारी किया अलर्ट, हो सकती है तेज बारिश

भोपाल @rubarunews.com मध्य प्रदेश में मौसम पल पल अपना हाल बदल रहा है। कहीं कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप। इसी बीच मौसम विभाग की माने तो, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुछ-कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है। वहीं आने वाले कुछ घंटों में 6 जिलों बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

*6 जिलों में भारी बारिश की संभावना*

मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

*3 संभाग के जिलों में बारिश की संभावना*

मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 संभागों के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि विभाग ने इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभाग में भारी बारिश रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा सिवनी, मंडला और बालाघाट में यलो अलर्ट जारी किया है।

*बंगाल की खाड़ी में बना दबाव*

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कुछ दिनों से बादल शांत हैं। फिलहाल खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने से अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर बारिश की संभावना जताई है।