माँ पीताम्बरा के दर्शन शनिवार को हो सकेंगे
दतिया @rubarunews.com दतिया के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पीतांबरा मंदिर को मंदिर प्रबंधन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से जिले में मरीजों की वृद्धि को देखते हुए शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही शनिवार और रविवार को मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया था। लेकिन दर्शनार्थी और भक्तों की मांग पर मंदिर प्रबंधन द्वारा आज अपने निर्णय पर पुनर्विचार करती हुए मंदिर को शनिवार के दिन खोलने का निर्णय लिया। अब केवल मंदिर रविवार के दिन ही बंद रहेगा। श्रद्धालुओं को अन्य दिनों में माई के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पीताम्बरा पीठ मन्दिर को शनिवार को भी खोलने का निर्णय पीठ ट्रस्ट ने लिया। मंदिर प्रबंधन द्वारा न्यास के द्वारा जारी कलेक्टर दतिया को पत्र भेजकर दी निर्णय की जानकारी। शनिवार को बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के विशेष निवेदन पर लिया गया निर्णय।