आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

भांडेर विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव ग्राम का होगा विकास – डॉ नरोत्तम मिश्रा

दतिया से पीयूष राय की रिपोर्ट

 

दतिया @rubarunews.com  मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राजघाट कॉलोनी अपने निवास पर पहुंचे जहां पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

 

मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उनाव पहुंचे जहां पर भगवान बालाजी सरकार के दर्शन किए इसके पश्चात गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनाव भाजपा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता देश के अंदर अराजकता फैलाकर देश को तोड़ना चाहते हैं कांग्रेस के नेता आए दिन ऐसे भाषण दे रहे हैं जो कि आने वाले समय में देश को तोड़ने का काम करेगी भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा देश हित में काम करते हैं।

 

आपके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में प्रदेश से कांग्रेस के नेता आएंगे और आपसे बड़े-बड़े वादे और घोषणाएं करके चले जाएंगे लेकिन कोई भी वादा और घोषणा वह पूरा नहीं करेंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता या नेता जो कहता है उसको पूर्ण करके ही दिखाता है इसके पश्चात *गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा* दांगी समाज की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जहां पर दांगी समाज के सम्माननीय नागरिक जनों के द्वारा ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दांगी समाज में उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा दांगी समाज हमेशा समाज हित देशहित और विकास हित में काम करती है।

 

दांगी समाज के नेता दांगी समाज के युवा देश की विचारधारा को लेकर राजनीति करते हैं दांगी समाज के मान सम्मान को आगे बढ़ाने का काम करते हैं आप सभी समाज बंधुओं आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का साथ दें जिससे आपका क्षेत्र का विकास हो कार्यक्रम को पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी भांडेर विधानसभा चुनाव प्रभारी माधव सिंह दांगी ने भी संबोधित किया।

 

साथ में पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी माधव सिंह दांगी सुरेंद्र बिधौलिया श्रीमती रक्षा संतराम सिरोनिया पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार मंसाराम दांगी अतुल भूरे चौधरी योगेश सक्सेना अवधेश पटेल अरविंद दांगी रेशू दांगी गौरव दांगी जीतू दांगी धीरू दांगी मानवेंद्र दांगी राम बिहारी दांगी भगवत दांगी प्रशांत दांगी अंकुश दांगी राम कुमार दांगी विपिन दांगी श्रीमती रामलली दांगी श्रीमती सुमन दांगी अभिषेक दांगी बल्लू दांगी अमित दांगी छोटू दांगी सिद्धेश्वर दांगी रामू दांगी अलक दांगी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और दांगी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे