पानी में तैरती मिली वृद्ध की लाश–15 जनवरी से घर से थे गायब,
भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunewsworld.com>> गोहद थाना क्षेत्र के गोलंबर चौराहा पर स्थित मछली मण्डी के पास जनपद कार्यालय के पीछे नहर में पानी में तैरती हुई जब सुबह लोगों ने एक वृद्ध की लाश पड़ी हुई देखी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रामचरण पुत्र शरू दर्जी उम्र 75 वर्ष निवासी वार्ड क्र.1 घनश्यामपुरा की लाश जब सुबह ग्रामीणों ने गोलंबर चौराहा स्थित मछली मंडी के पास जनपद कार्यालय के पीछे नहर के पानी में डूबते हुए देखी तो सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर देखा एक लाश मुंह के बल उल्टी पड़ी हुई थी, जिसको वहां मौजूद राहगीरों द्वारा उसको किनारे लेकर आए जहां उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए, जिसमें मृतक के पुत्र मथुरा प्रसाद द्वारा अपने पिता रामचरण पुत्र सरू दर्जी के रूप में की उसकी पहचान की गई। वृद्ध को कानों से कम सुनाई पड़ता था आए दिन वह घर से निकल जाते थे वह 15 जनवरी से घर से निकले हुए थे, जिनकी परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। जिसकी शुक्रवार सुबह लाश पानी में पड़ी हुई मिली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।