देहात थाना प्रभारी ने 8 दिन के अंदर किया लूट का पर्दाफाश
भिंड l देहात थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा मोड़ के आगे विगत दिनों बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था जो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा और उनके पास से लूटीं हुई एक चार पहिया गाड़ी, सोने के गहने, एक रिवाल्वर अन्य चोरी की वारदातों में चोरी किए मोबाइल बरामद किए और पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर हवालात के पीछे भेज दियाl
देहात थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया विगत 30.08.2020 की रात्रि 10:00 बजे मुरलीपुरा मोड़ के आगे बदमाशों द्वारा रास्ता रोककर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मंगलवार को हंसराज उर्फ संग्राम उर्फ करण , देशराज सिंह धाकड़ तथा विपिन राठौर को गिरफ्तार किया गयाl इसमें महत्वपूर्ण भूमिका आरक्षक गुरदास, अनिल, प्रेम सिंह, रामबरन, सुमित ,सुभाष, ब्रिज नंदन मृगेंद्र की रही।