जिला अस्पताल के दो डॉक्टर्स सहित आज मिले 04 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunewsworld.com>>>>देशभर में कोरोना मामलों में आई उछाल के बीच मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले वासियों के लिये थोड़ी राहत की खबर आयी है आज 24 घन्टे में जिले में आई कुल 142 जांच सैंपल में मिले 04 कोरोना पॉजिटिव।
श्योपुर कोरोना अप्डेट्स~
◆ जिले अस्पताल से आयी 17 जांच रिपोर्ट में 04 संक्रमित पाए गए है।
◆ जिसमे जिला अस्पताल के ही दो रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर दंपति जो कि हजारेश्वर कॉलोनी के निवासी है जिनकी उम्र 45 व 59 वर्षीय , एवं एक 42 वर्षीय वार्ड -13 के पुरूष और एक 52 वर्षीय पुरूष बड़ोदा के कोरोना पॉजिटिव मरीजों मे शामिल है।
◆ व ICMR से आई 125 सैंपल में सभी नेगेटिवे पाए गए है।
बता दे कि कल देर रात्रि भी 2 और संक्रमित मिले थे एवँ जानकारी अनुसार बात दे कि कुल मरीजों की संख्या जिले में 606 होगई है ,जिसमे एक्टिव कैसस की संख्या 143 है और 459 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है।
राज्य के आंकडो पर गौर करे तो मध्यप्रदेश में कोरोना से 24 घँटे में आये नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 75,459 होगई है जिनमे करीब 6,961 एक्टिव कैसस व 56,909 लोग रिकवर होचुके हैं है।
आज देश भर में नए मामलो के बाद कुल आँकड़ा 43,18,646 को पार कर गया है, जिनमे 8,87,382 एक्टिव केसेस है, औऱ 33,57,447 लोग रिकवर होगये है ओर पुरे देश मे कुल 73,221 लोगो की कोरोना से मृत्यु होचुकी हैं