राजस्थान

कोरोना से बचना, बचाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है-जिला निर्वाचन अधिकारी

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पंचायतीराज आम चुनाव, 2020 के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए सोमवार को पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुलिस आॅडिटोरियम एवं राजकीय महाविद्यालय में प्रथम सैद्धांतिक व प्रायौगिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने कहा कि इस बार का चुनाव अन्य चुनावों के बजाए खास है। क्योंकि इसमें हमारी प्राथमिकता खुद को कोविड-19 से बचाना और मतदाताओं को भी इस से बचाते हुए सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के कोविड-19 के दृष्टिगत निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए आत्मविश्वास के साथ मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का शत प्रतिशत पालन किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण मनोयोग से बारीकियों को समझा जाए तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराया जाए। उन्होंने कहा कि पूरी टीम इसी उद्देश्य के लिए जुटी हुई है। इसलिए बिना किसी घबराहट या हिचकिचाहट के मतदान कर्मी अपना दायित्व निभाए तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर निसंकोच मदद लें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को मास्क एवं सैनेटाईजर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एयू खान भी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर नवनीत जैन, भूपेंद्र शर्मा ,केजी शर्मा, खुमान सिंह, सीपी राठौर एवं हेमंत झांकी ने प्रशिक्षण में बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव में दोनों के लिए अलग-अलग मशीनें होगी। तृतीय मतदान अधिकारी के पास जिला परिषद व चतुर्थ मतदान अधिकारी के पास पंचायत समिति सदस्य की ईवीएम का भार रहेगा। जिसके अलग अलग कार्ड रहेंगे। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य दोनों अभिकर्ता भी अलग-अलग रहेंगे। इस दौरान प्रपत्रों का संधारण करने सहित मॉक पोल, बैलट पेपर आदि की भी विस्तार से जानकारी दी गई। चुनाव कार्यों में लगे कार्मिकों को सैद्धांतिक एवं प्रायौगिक प्रशिक्षण दिया गया।
आज भी होगा चुनाव कर्मियों प्रशिक्षण
पंचायतीराज आम चुनाव, 2020 के तहत 10 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रथम सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक प्रशिक्षण क्रमंाक 291 से 355 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में, 356 से 395 तक राजकीय महाविद्यालय पुस्तकालय हाॅल तथा 396 से 435 तक प्रशिक्षण क्रमांक वाले मतदान अधिकारियों को पुलिस आॅडोटोरियम में सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम सत्र में ही 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सभी प्रशिक्षणार्थियों का प्रायौगिक प्रशिक्षण होगा। द्वितीय सत्र में दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमंाक 436 से 500 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी, 501 से 540 तक के मतदान अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालय पुस्तकालय हाॅल तथा 541 से 580 तक प्रशिक्षण क्रमांक वाले मतदान अधिकारियों को पुलिस आॅडोटोरियम मंे सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह शाम 4 बजे से 5 बजे तक सभी प्रशिक्षणार्थियों का प्रायौगिक प्रशिक्षण होगा।
——