कलेक्टर ने लाखेरी अस्पताल में देखी व्यवस्थाएं
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार को लाखेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं, संसाधनों के अवलोकन कर चिकित्सा प्रभारी से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के उपयोग की पूर्ण पालना करवाई जाए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना भी साथ रहे।