मध्य प्रदेश

नवागत कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बेच के अधिकारी  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने आज जिला कलेक्टर श्योपुर का पदभार ग्रहण कर लिया है। राज्य शासन द्वारा श्योपुर जिले में नये पदस्थ कलेक्टर  श्रीवास्तव का स्थानातरण उप सचिव खनिज विभाग भोपाल से श्योपुर किया गया है। नवागत कलेक्टर  श्रीवास्तव पूर्व में नीमच और रायसेन में भी अपनी सक्रिय सेवाएं दे चुके है।
नवागत कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने श्योपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने कहा कि पूरा प्रदेश नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 से झुझज रहा है। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी सेवाएं लाॅकडाउन में भी दे रहे है। उन्होने कहा कि जिले की तहसील विजयपुर के ग्राम हुल्लपुर में आज रात को लगी आग के कारण काफी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई शीघ्र की जावेगी।
राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों की टीम सर्वे कार्य में जुट गई है। उन्होने कहा कि विजयपुर अनुभाग के महामाया उपभोक्ता भण्डार को 50 क्विंटल गेहू उपलब्ध करा दिया गया है। जिसका उपयोग अग्नि पीडित परिवारो को उपलब्ध कराने के लिए किया जावेगा। उन्होने कहा कि सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं एवं संयुक्त आयुक्त चंबल संभाग श्री राजेन्द्र सिहं द्वारा हुल्लपुर पहुंचकर पीडित परिवारों के घरों आदि में हुये नुकसान का जायजा लिया है। अग्नि पीडित परिवारो को हरसंभव मदद दी जावेगी।
नवागत कलेक्टर ने कहा कि दो दिन पहले श्योपुर जिले में तूफान और ओले से करीबन 02 हजार व्यक्तियों को क्षति पहुंचंी है। राजस्व टीमें इस क्षति का आकलन कर रही है। उन्होने कहा कि सीएमएचओ नगरपालिका श्री आनन्द शर्मा शहर के हसनपुर हवेली काॅटेन्टमेंट जोन में सभी सुविधाएं निरंतर जारी रखे। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सडको का पेचं वर्क चल रहा है। यह कार्य समय सीमा के कार्यपालन यंत्री श्री संकल्प गोलिया पूरा करावे।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एसआर नायर, एसडीएम श्योपुर  रूपेश उपाध्याय, सहायक संचालक जनसंपर्क  जेपी राठौर, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी  संकल्प गोलिया, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी  रिशु सुमन, एएसएलआर  नाथूराम सकवार, एटीओ  कामेश देलवार, प्रभारी तहसीलदार कु. रजनी बघेल, नायब तहसीलदार  राघवेन्द्र कुशवाह एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रारंभ में नवागत कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव के कलेक्टर कार्यालय श्योपुर पर पहंुचने पर अपर कलेक्टर  एसआर नायर, एसडीएम  रूपेश उपाध्याय, सहायक संचालक जनसंपर्क  जेपी राठौर ने उनकी अगवानी कर बुके भेंट किये।