उपचुनाव की हलचल तेज : शिवराज ओर सिंधिया का 13 सितंबर को होगा दतिया आगमन
दतिया.Ramji SharanRai/ @www.rubarunews.com- प्रदेश में होने जा रहे 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर शिवराज ओर महाराज की जोड़ी बन चुकी है। इसी के चलते प्रदेश में उपचुनाव की हलचल ओर तेज हो गई है।जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भांडेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल का कार्यक्रम बना चुका है। वही इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 13 सितंबर को दतिया पहुचकर भांडेर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस हिसाब से उपचुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई और ग्वालियर चबंल सम्भाग की महत्वपूर्ण 16 सीटो पर दौरा भी शुरू होने जा रहे है। इस बार महाराज ओर शिवराज की जोड़ी देखने को मिलेगी। अधिकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दतिया जिले के विकास कार्यो का भूमि पूजन, लोकार्पण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण 13 सितम्बर को कृषि उपज मंड़ी भाण्ड़ेर में किया जायेगा। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आदेश जारी कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अतेन्द्र सिंह गुर्जर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार कार्यक्रम में विभिन्न कार्यो के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए है।