अण्डर ट्राइल रिव्यू कमेटी की बैठक सम्पन्न
भिण्ड.desk/@www.rubarunewsworld.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोगेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015, अण्डर ट्राईल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिविसेप्रा भिण्ड संजय कुमार द्विवेदी, कलेक्टर छोटे सिंह, पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस, जेल अधीक्षक भिण्ड ओपी पाण्डेय, उपजेल अधीक्षक गोहद सुहेम सरिता, उपजेल अधीक्षक लहार अमरनाथ कटियार, उपजेल अधीक्षक मेहगांव रामगोपाल पाल उपस्थित रहे उपस्थित रहे। उक्त बैठक में 3 पीडि़त प्रतिकर से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करते हुए राशि 5,60 हजार रुपये (पांच लाख साठ हजार रूपये) प्रतिकर प्रदाय किये जाने का अवार्ड पारित किया गया।