मध्य प्रदेश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ युवा मोर्चा ने किया भव्य स्वागत

गोरमी.shashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार जी के ग्वालियर प्रवास के दौरान भिंड के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज  गोकुल सिंह परमार गोरमी और मित्र मंडल द्वारा साफा बांधकर एवं तलवार भेंट कर ग्वालियर चंबल की धरा पर स्वागत किया गया और अनुरोध किया  कि ग्वालियर चंबल की माटी ने राजमाता, अटल जी, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रभात झा जैसे कोहिनूर भारतीय जनता पार्टी और इस देश की सेवा के लिए दिए हैं और आगे भी सभी युवा कार्यकर्ता प्राण प्रण से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का समाज के अंतिम छोर तक प्रचार प्रसार कर हिंदुत्व और एकात्म मानववाद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे  वैभव  भैया ने मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक में सभी को  संबोधित किया और माननी स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय जी और राजमाता को एवं अटल जी को नमन किया और चंबल की धरा के सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि यह धरा बलिदानी धरा है इसने राजमाता और अटल जी जैसे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को दिए हैं और उन्होंने हमेशा ही एकात्म मानववाद और समाज के अंतिम छोर के कार्यकर्ता की चिंता की है । आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में पुष्पेंद्र भदौरिया (बंटू) रूप सिंह परमार बृजेंद्र सिंह परमार गौरव यादव रिंकू गुर्जर अनिल बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।