ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

युवा संगम का आयोजन 30 मई को

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। युवा संगम का आयोजन निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में 30 मई को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
जिला रोजगार अधिकारी  आशीष कुमार जैन ने बताया कि युवा संगम के माध्यम से युवाओं को विभिन्न कंपनियो में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगे। इस दौरान सैल्समैन, ऑफिस वर्कर, बीमा मार्केटिंग क्षेत्र, ऑटो मोबाइल सेक्टर, एलआईसी अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, कम्प्युटर, ऑपरेटर, आदि के 2500 पदों पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक आवेदक जिनकी योग्यता 5वी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक है, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक निर्धारित है। इस अवसर पर ऐसे अभ्यर्थी जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है, उन्हें विभिन्न स्वरोजगार मूलक विभागों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा तथा शासन की ओर से दी जाने वाली सहायता एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com