आंगनबाडी भवनों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करें-डीएम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- जनमन योजना, राज्य आयोजना मद, पीवीटीजी एवं पीएम आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाडी भवनों के निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किये जायें। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार आंगनबाडी भवनो के निर्माण का प्रस्ताव भेजा जायें।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित महिला बाल विकास विभाग की बैठक में आंगनबाडी भवनो के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक के दौरान उन्होने अनुपस्थित आरईएस के सहायक यंत्री विजयपुर सतीश कैराना तथा शौचालय निर्माण के संबंध में लंबित कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता श्री जीएस डोगरे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि विकासखण्ड श्योपुर अंतर्गत पीएम जनमन में स्वीकृत 17 आंगनबाडी केन्द्रो में से 16 के कार्य पूर्ण हो गये है, शेष एक कार्य को 15 दिन में पूर्ण किया जायें। इसी प्रकार नगरपालिका श्योपुर क्षेत्र में पीएम जनमन के तहत स्वीकृत एक आंगनबाडी का कार्य तथा राज्य आयोजना मद में बडौदा नगरीय क्षेत्र में लंबित दो आंगनबाडी केन्द्रो के निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कराये जायें। कराहल में पीएम जनमन योजना के तहत 9 एवं राज्य आयोजना मद में स्वीकृत 4 कुल 13 भवनों को निर्माण में तीन कार्य पूर्ण हो गये है, 4 भवनों का निर्माण 15 जून तक पूर्ण होगा। इस संबंध में निर्देश दिये कि शेष प्रगतिरत कार्य जून अंत तक पूर्ण किये जायें। कराहल क्षेत्र में पीवीटीजी अंतर्गत स्वीकृत 10 आंगनबाडी केन्द्रों में से 8 का निर्माण पूर्ण हो गया है, निर्देश दिये गये कि निर्माण एजेंसी पीआईयू शेष दो कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराये।
सहायक संचालक महिला बाल विकास रिशु सुमन ने जानकारी दी कि जिले में पीएम जनमन योजना के तहत 37, राज्य आयोजना मद में 110, पीवीटीजी में 10 तथा पीएम आदर्श ग्राम योजना में 05 आंगनबाडी केन्द्र स्वीकृत है। उन्होने बताय कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत संचालित 24 मल्टीपरपज सेंटर में से 23 का कार्य शुरू हो गया है। निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराये जायें। श्री सुमन ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा 206 शौचालयों के निर्माण की राशि जिला पंचायत को प्रदाय की गई है, जिसका कार्य उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नही कराया गया है, इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक श्री डोगरे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये