ताजातरीनराजस्थान

युवा मतदाताओं ने पीले रंग की थीम के साथ मतदान जागृति का बिगुल बजाया

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत सोमवार का दिन युवा मतदाताओं के नाम रहा जिसके अंतर्गत जिले भर में मतदाता रैलियो व फ्लैश मॉब का आयोजन हुवा। युवा मतदाता एवम् शहरी उदासीनता पर पीले रंग की थीम के साथ मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे स्लोगन से मतदान जागृति का संदेश दिया।
वहीं दूसरी और खेल संकुल से निकाली जिला स्तरीय के साथ जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में कैंपस एंबेसडर अक्षरा गौतम व सिद्धि नामा, मतदाता मित्र कुलदीप योगी, योग प्रशिक्षक भूपेंद्र योगी व सामाजिक कार्यकर्ता उम्मेद सिंह हाडा की टीम द्वारा ग्रामीण शहरी क्षेत्र में तालेड़ा तक मतदाता जागरूकता संगोष्ठी परिचर्चा चुनावी पाठशाला गतिविधियों का आयोजन कर युवाओं दिव्यांग महिला मतदाताओं सहित आमजन को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
विद्यार्थियों ने पोस्टर बना कर दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटखेड़ा के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आकर्षक रंगीन पोस्टर बनाएं एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प लिया। मेरा वोट मेरी शान थीम पर गांव में शत प्रतिशत मतदान हेतु जन चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉक्टर सर्वेश तिवारी ने एक भी वोट छूटा मतदान चक्र टूटा थीम को समझाते हुए कहा कि हमारे गांव में प्रत्येक व्यक्ति वोट डालने जाए यह जिम्मेदारी विद्यार्थियों की है और वे उसे जरूर निभाएं। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी संस्था प्रधान पिंकी कुमारी मीणा ने की। बी एल ओ प्रेम शंकर मालव, प्रभारी फातिमा बोहरा, अद्वितीय सिंह मीणा, मोनू शर्मा व पपीता मीणा ने मतदान की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला। मतदाता मित्र कुलदीप योगी ने जागो जागो रे मतदाता गीत की भव्य प्रस्तुति दी, अक्षरा गौतम व सिद्धि नामा की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगों की चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने के लिए इलेक्शन आइकॉन डॉक्टर सर्वेश तिवारी एवं टीम के नेतृत्व में ग्राम खानखेड़ा में बुजुर्ग दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं के चुनावी पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में कुलदीप द्वारा मतदान जागृति के संगीत के स्वर लहरियों एवं अक्षरा तथा सिद्ध द्वारा जन चेतना नाटक की प्रस्तुति के बीच सर्वेश तिवारी ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के चौपाल लगाकर उन्हें चुनाव की महत्व आवश्यकता का पाठ पढ़ाया एवं हाडोती भाषा में संवाद करते हुए कहां की बुजुर्गों की बात और पगड़ी की शान शत प्रतिशत मतदान में निहित है। अतः हमें पूर्ण मतदान का प्रयास करना होगा। इस अवसर पर बुजुर्ग व दिव्यांग ग्रामीण ओम प्रकाश जाट, केशरी लाल जाट, प्रभुलाल जाट रामराज जाट, गाढमल जाट, महिला वोटर राधा बाई, सुरतान बाई, मोहनी बाई, शीला , शिमला,मीना, संतोष, कोशल्या,लीला बिनतोष , रैना,बीएलओ महावीर सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनोहर चौधरी, सहायिका सुमित्रा जाट, पिंकी गोत्तम, सिवांगी राठौड़ ने चुनावी पाठशाला में भाग लेकर अपनी बात रखी एवं गांव में शत प्रतिशत मतदान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन महावीर सोनी ने किया।
युवा मतदान जागरूकता करने के लिए नुक्कड़ नाटक का किया मंचन
जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में युवा जागरुकता टीम के सदस्यों भूपेंद्र योगी अक्षरा गौतम सिद्धि नामां एवं कुलदीपा द्वारा तालेड़ा में हर एक वोट अमूल्य है अब तो जागो वोटर बाबू थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नव मतदाता युवा एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान का संकल्प दिलाया गया। कॉलेज परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर मीणा ने विद्यार्थियों द्वारा की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों की इलेक्शन आईकॉन को जानकारी दी एवं युवा जागरूकता टीम का कॉलेज में अभिनंदन किया। तिवारी ने बताया कि युवाओं में मतदान का उत्साह जागृत करने एवं शहरी मतदाताओं में उदासीनता को दूर करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत जनसंपर्क विद्यालय जन चेतना ग्राम चौपाल द्वारा संगोष्ठी वार्ता चर्चा नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से राहगीरों एवं आमजन को प्रेरित किया गया।