राजस्थान

रीट परीक्षा धांधली में 4 अक्टूबर को कोटा की सड़को पर उतरेंगे युवा – सुदर्शन गौतम

कोटा(राजस्थान) .KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com– भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि राजस्थान में रीट सहित अन्य परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या देखे तो लगभग 40 लाख से अधिक विद्यार्थी होते है ,सरकार की मिलीभगत के चलते बार बार पेपर लीक होना एक गंभीर विषय है साथ ही रीट पेपर लीक के सरगना सीधे सीधे कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि बत्तीलाल मीणा के तार शिक्षा मंत्री से जुड़े होना राजस्थान के युवा को परीक्षा प्रक्रिया पर संदेह डालता है एंव इस धांधली का पुरजोर विरोध करने को मजबूर करता है |
सुदर्शन ने बताया की युवाओं के हितों की रक्षा के लिए भाजपा युवामोर्चा संकल्प बद्ध है इसी के चलते सम्पूर्ण राजस्थान में प्रत्येक उपखण्ड कार्यालय के बाहर 4 अक्टूबर को सैकड़ो की संख्या में युवा एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रीट परीक्षा में हुयी धांधली का विरोध करते हुए पुरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के इस्तीफे या बर्खास्तगी की मांग करेंगे |
ज्ञापन की तैयारी हेतु मीटिंग आयोजित की गई जिसमे विशाल जी पार्थ(प्रदेश उपाध्यक्ष), ईशु दुबे, नरेन्द्र मेघवाल, नंदन, पुनीत राठौर, वेदप्रकाश कश्यप, शुभम जैन मौजूद रहें।