ताजातरीनराजस्थान

सोच और व्यावहारिक आइडिया से उद्यमी बनें युवा- डॉ. शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बूंदी में गुरुवार को ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ के अवसर पर युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिली। आई स्टार्ट कॉलेज लॉन्चपैड नेस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को नौकरी के पीछे भागने के बजाय अपनी नई सोच और नवाचार के दम पर खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।
             कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ओ.पी. शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में केवल किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है, बल्कि युवाओं को व्यावहारिक आइडिया और नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा, तभी वे एक सफल युवा उद्यमी बन सकेंगे।
             कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नेशनल स्टार्टअप डे की महत्ता समझाई। उन्होंने कॉलेज लॉन्चपैड की कार्यप्रणाली के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया कि कैसे यह प्लेटफॉर्म उनके आईडिया को हकीकत में बदलने में मदद कर सकता है।
               लॉन्च पैड को ऑर्डिनेटर मोहित मिश्रा ने डीओआईटीएंडसी द्वारा स्टार्टअप्स पर जारी एक विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आईटी, हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग, एडटेक और फिनटेक जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में स्टार्टअप की संभावनाओं और बारीकियों की जानकारी दी।
                इस दौरान राजकीय महाविद्यालय और राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पी.सी. उपाध्याय, ए.एम. अंसारी, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. जुबेर खान, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भारतेंदु गौतम, डॉ. मनी लता पटना, सिमरन कोठवाल सहित सूचना सहायक गौरव जादौन व अब्दुल वहाब उपस्थित रहे।