ताजातरीनराजस्थान

युवा व्यवसायी राजकुमार गोयल बने लंका गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के सिलोर रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में रविवार शाम को लंका गेट व्यापार संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने युवा व्यवसायी राजकुमार गोयल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सभी दुकानदारों ने नवनियुक्त अध्यक्ष अग्रवाल को माल्यार्पण कर स्वागत किया। अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने जो जिम्मेदारी मुझे सोपी है उसका पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।  दुकानदारों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि सात दिवस में कार्य करने का गठन कर दिया जाएगा। इस दौरान पुरुषोत्तम मंत्री ,उमेश जसोतानी,  रवि राठौर ,हरीश सोमानी  ,किरणेश नुवाल ,मनोज जाजू सहित व्यापारी मौजूद रहे।