भगवान धन्वंतरि जयंती पर पूजन व प्रबोधन कार्यक्रम सम्पन्न
आयुष विभाग व आरोग्य भारती का संयुक्त आयोजन:
धन्वंतरि जयंती के पावन पर्व पर भगवान धन्वंतरि पूजन व प्रबोधन आयोजित
दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>>>> आयुष विभाग दतिया व जिला इकाई आरोग्य भारती दतिया संयुक्त तत्वावधान में आरोग्य देवता भगवान धन्वंतरि जयंती एवं नवम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पूजअर्चन व प्रबोधन कार्यक्रम जिला आयुष विंग, जिला चिकित्सालय दतिया के सभागार में किया गया।
आयोजित धनवंतरि जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के.सी. राठौर सिविल सर्जन, विशिष्ट अतिथि डॉ. ए.के. खरे सेवानिवृत्त जिला आयुष अधिकारी, डॉ. सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी, डॉ दिनेश सिंह तोमर आरएमओ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिहर समाधिया जिला अध्यक्ष आरोग्य भारतीय दतिया ने की।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरांत धनवंतरी स्तवन डॉ. प्रशांत शर्मा उपाध्यक्ष आरोग्य भारतीय दतिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आशीष मिश्रा आयुष अधिकारी ने एवं आभार व्यक्त डॉ. हितेंद्र पुरोहित आयुष अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के.सी. राठौर सिविल सर्जन द्वारा आयुर्वेद को सर्वोत्तम पैथी बताते हुए कहा कि इसके दुष्प्रभाव नहीं होते बल्कि रोगों को समूल मिटाने की पैथी है।
डॉ सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी ने भगवान धन्वंतरि के स्वरूप को परिभाषित करते हुए उनके मानवजीवन को निर्योग्यता प्रदान करने के आशीर्वाद की सराहना करते हुए वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार की जानकारी दी। वहीं मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष श्री हरिहर समाधिया भगवान धन्वंतरि के प्राकट्य की कथा बताते हुए आयर्वेद हमारे जीवन में विशिष्ट महत्त्वपूर्ण है बताता।
विशिष्ट अतिथि डॉ एके खरे ने स्वस्थ्य रहने हेतु आयुर्वेद को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। डॉ. भारती बाथम ने आयोजन की सराहना की। वहीं जिला इकाई आरोग्य भारती के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने अपने घर, आंगन, बालकनी व छतों पर औषधि पौधों के रोपण व उनके उपयोग की बात करते हुए हम सबको समग्रता से प्रयास करते हुए एक गाँव को स्वस्थ्य गाँव बनाने हेतु गोद लेने की बात कही व आयुष विंग में पंचकर्म आरंभ करने की बात कही। जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ जगराम मांझी, डॉ कुमैल जैदी, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, श्री मनोज द्विवेदी शिक्षाविद, श्री अनिल शर्मा, श्री ब्रजेन्द्र कुमार सहित अन्य चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष विभाग स्टाफ आरोग्य भारती के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डॉ. सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी दतिया ने दी।