राजस्थान

परिंदों के कलरव बीच मनाया विश्व वेटलेंड दिवस World Wetland Day celebrated amidst the chirping of birds

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  विश्व आर्द्रभूमि दिवस के मोके पर गुरूवार को जिले के प्रमुख वेटलेंड बरधा बांध पर स्कूली विद्यार्थियों ने पर्यावरण प्रमियों व वन अधिकारियों के साथ पक्षी अवलोकन कर नम भूमि तथा पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बच्चों के लिए पक्षियों के प्राकृतिक आवास व नम भूमि को स्वरूप को दुबारा संवारे विषय पर चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोबिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्फानगर व न्यू सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय अकतासा के विद्यार्थियों ने प्रवासी व स्थानीय पक्षियों को नजदीक से देखा तथा पक्षियों के रोचक संसार की जानकारी प्राप्त की।

परिंदों के कलरव बीच मनाया विश्व वेटलेंड दिवस World Wetland Day celebrated amidst the chirping of birds

इस दौरान पक्षी एवं पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह राजावत ने बच्चों को पक्षियों की प्रजातियों के बारे में बताया। प्रशिक्षु आर एफ एस सुनिल धाबाई, वन्यजीव प्रेमी विट्ठल सनाढ्य, कोटा के वन्यजीव हर्षित शर्मा, सोनू कुमार, व प्रशिक्षु रेंजर दीपक कुमार ने भी बच्चों को वेटलेंड का महत्व बताया। बाद में देवडूंगरी स्थल पर बच्चों के लिए क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। पेंटिग प्रतियोगिता में मधू मेघवाल, दीक्षा सोनी व भूमिका तथा क्विज में सज्जन सिंह, नीलू लोधा व प्रवीण गुर्जर विजेता रहे। समापन समारोह में बून्दी के उवखंड अधिकारी आई ए एस सोहन लाल मुख्य अतिथि थे, अध्यक्षता उनवन संरक्षक टी मोहनराज ने की। अल्फानगर के प्रधानाचार्य शम्भू दयाल मेहरा विशिष्ठ अतिथि रहे। इस दौरान देव डूंगरी वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, अल्फानगर सरपंच दुर्गा लाल, डाॅ सम्पूर्णानन्द सिंह आदि का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में रेंजर मनीष शर्मा, फोरेस्टर दुर्गा लाल मालव, रूपाराम सहित वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामवासी मौजूद थे। संचालन डाबी के रेंजर संजय शर्मा ने किया।