पीजी कॉलेज में विश्व ध्यान दिवस का हुआ आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज श्योपुर में विश्व ध्यान दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डा ओ पी शर्मा कि अध्यक्षता तथा हार्टफुल नेस श्योपुर के नोडल राम प्रसाद पारेता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री पारेता ने ध्यान कि महत्ता बताते हुए कहा कि आज तनाव पूर्ण जीवन शैली में स्वस्थ्य रहने तथा कार्य कि गुणवता बनाए रखने एवं जीवन कि कई समस्याओं के हल के लिए ध्यान कि आवश्यकता है। उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ तथा विद्यार्थियों को ध्यान करना सिखाया। डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि अनिद्रा, रक्तचाप रोग, उद्विगनता, चिड़चिड़ापन तथा पाचन तंत्र की समस्याओं को हल करने में अति उपयोगी है तथा विद्यार्थियों के लिए ध्यान एकाग्रता में सहायक है, कार्यक्रम में डॉ एसएन शर्मा, डा विपिन बिहारी शर्मा, डा सुभाषचंद, डा रमेश भारद्वाज, डा लोकेन्द्र जाट प्रो अजित सिंह, डा सीमा चौकसे, श्री प्रेमचंद एक्का एवं अन्य प्रोफेसर तथा रासेयों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्री पारेता के सहयोगी श्री मोहन लाल टैगोर ने ध्यान करने के लाभ बताए।