ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

श्योपुर जेल में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जिला जेल श्योपुर में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जेल अधीक्षक  व्हीएस मोर्य, ब्रह्मकुमारी प्रजापिता आश्रम से बहन बीके तारा, डॉक्टर ओपी टकसाली, एसडीओ आरईएस सुश्री मधु जाटव एवं ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहने एवं जेल स्टाफ द्वारा बंदियों को ध्यान योगा एवं अच्छे मार्ग पर चलने की शिक्षा देते हुए प्रेरित किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com