ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में जिला सहकारी संघ मुरैना के तत्वाधान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा श्योपुर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सहायक आयुक्त सहकारिता  भास्कर शर्मा ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए तथा उनकी मजबूती को बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर नवाचार के लिए आगे आना होगा राष्ट्र के विकास के लिए सहकारिता एक सशक्त माध्यम है, जिसके माध्यम से क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को शासन की हर छोटी से छोटी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्योपुर के नोडल ऑफिसर  दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज बैंक शाखों के माध्यम से किसानों के साथ-साथ आमजन को सार्वजनिक वितरण प्रणाली किसानों को खाद वितरण का कार्य गांव गांव में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा श्योपुर के प्रबंधक  शिवदयाल गुप्ता ने बैंक की प्रगति से अवगत कराया। जिला सहकारी संघ मुरैना के प्रबंधक श्री कमलेश कुमार पाठक ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को आपस में समन्वय से कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यशाला में व्यवसायिक बैंक श्योपुर के  अमित कुमार, सहकारी निरीक्षक  आरडी पचोरिया, अंकेक्षक  आरएल सागर,  रवि पचोरिया, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।