ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मेरा युवा भारत द्वारा प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत (माय भारत) श्योपुर द्वारा भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा पी.जी. कॉलेज श्योपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में “मेरा युवा भारत” के कार्यक्रम पर्यवेक्षक  दिलीप सुमन ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता की पंजीकरण प्रक्रिया समझाई और युवाओं का माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराया। इसके साथ ही भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला के उद्देशो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को केंद्र सरकार कि योजनाओ कि विस्तृत जानकारी प्रदान कर,उन्हें जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा जिससे कि अधिक से अधिक लोग, योजनाओ का लाभ ले सके।
प्रथम सत्र में ग्रामोद्योग अधिकारी  राघवेंद्र त्यागी द्वारा मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, रिजर्व बैंक द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रमों जिसमें सतर्कता जागरूकता, डिजिटल फ्रॉड से बचाव और बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
द्वितीय सत्र में सेडमैप से  निहाल सिंह चौहान द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद््देश्य पात्रता, प्रशिक्षण के ट्रेड एवं जॉब कि संभावनाओं पर चर्चा कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया। तृतीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी  प्रेम सिंह इक्का ने माय भारत एवं विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में पंजीकरण की प्रक्रिया बताई तथा विकसित भारत यूथ डायलॉग पर चर्चा की। कॉलेज के प्रोफेसर डॉ साजिद अली द्वारा सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम मे, समाज सेवा पाठ्यक्रम के बारे में बताया और उपस्थित छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्रीमती सीमा चौकसे द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिले के कई युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मेरा युवा भारत केंद्र की ओर से  शिवकुमार दोहरे उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com