ताजातरीनराजस्थान

मांधाता बालाजी पर विधायक कोष से पानी उपलब्ध कराने का कार्य शुरू

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बून्दी के धर्म प्रेमियों को 1 जनवरी से लगने वाले मांधाता बालाजी के विशाल मेले के पहले बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बड़ी सौगात दी है।
बूंदी विधायक हरि मोहन शर्मा द्वारा विधायक कोष से मांधाता बालाजी एवं चामुंडा माता मंदिर के व्यू प्वाइंट पर पानी की व्यवस्था हेतु पाइपलाइन सहित बोरिंग में मोटर का निर्माण कार्य लगभग राशि 1850000 से स्वीकृत किया गया था। बुधवार को मांधाता बालाजी के वेस्ट वियर के पास नवीन बोरिंग का पूजन कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ होने पर मांधाता समिति पदाधिकारिओं ने विधायक हरिमोहन शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत कर आभार जताया।
विधायक हरिमोहन शर्मा ने कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा की काफी समय से मांधाता बालाजी स्थित रामगढ़ अभ्यारण के व्यू प्वाइंट पर एवं चामुंडा माता स्थित पहाड़ी के व्यू प्वाइंट पर पानी पहुंचाने की मांग सभी लोगों की थी और मेरे विधायक बनते ही मांधाता समिति ने भी इस कार्य हेतु अनुरोध किया था और मैंने वादा किया था। विभाग भी लंबे समय से इस समस्या का समाधान नहीं करवा पाया। इस कार्य के होने से दोनों पवित्र स्थल पर आने वाले सभी धर्म प्रेमियों साथ ही विशेष कर पर्यटकों के लिए भी यह उपयोगी साबित होगा। इसके साथ-साथ अभ्यारण में रह रहे पशु पक्षियों के लिए भी जल उपलब्ध होगा और इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए ही वन विभाग से सहमति बनी और आज इस कार्य का आरंभ हुआ।
पूर्व सभापति महावीर मोदी ने भी पूजन में सम्मिलित होकर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा का हृदय के गहन तल से आभार व्यक्त किया और लगातार शर्मा द्वारा विधायक कोष से करवा जा रहे कार्यों के लिए उनको शुभकामनाएं दी और आगे भी लगातार धार्मिक स्थान पर उनके द्वारा विकास कार्य की करवाई जाने की इच्छा व्यक्त की। महावीर मोदी ने कहा कि बूंदी विधायक हरि मोहन शर्मा लंबे समय से राजनीति में है व हमेशा की गई घोषणा को पूरा करते हैं कभी भी थोथी घोषणा नहीं करते। साथ ही इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, वरिष्ठ वार्ड पार्षद टीकम जैन, मानधाता मेला सयोजक हर्षवर्धन भटनागर, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश शर्मा, संदीप श्रृंगी, स्वपनेश शर्मा, गौरव वर्मा, गोल्डी वर्मा, जितेंद्र मीणा सम्मिलित रहे।