महिला पार्षदो ने महापौर के कार्यालय के बाहर टांगी चूड़ियां
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बंधा धर्मपुरा स्थित निगम की गौशाला में अव्यवस्थाएं उजागर होने और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर महिला पार्षदों ने महापौर राजीव भारती के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा की महिला पार्षद महापौर को चूड़िया भेंट करने पहुंची थी लेकिन कार्यालय में महापौर के मौजूद नहीं होने पर महिला पार्षदों ने कार्यालय के बाहर ही चूड़ियां टांग दी। महिला पार्षदों ने आरोप लगाया कि महापौर और आयुक्त दोनों कई बार गौशाला का दौरा कर चुके हैं लेकिन अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही, महापौर महोदय जिम्मेगार अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त कीर्ति राठौड़ से मुलाकात कर गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर जांच कराने की मांग की । इस दौरान पार्षद नंद कंवर हाड़ा, प्रतिभा गौतम, रेखा गोस्वामी, आरती शाक्यवाल, रीता सलूजा आदि मौजूद रहीं।