रामगढ विषधारी व मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व की सीमा पर भेड़िए का जोड़ा सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़ा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ विषधारी व मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व की सीमा पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से भेड़िए के एक जोड़े की दर्दनाक मौत हो गई। मृत मादा व नर भेड़िया दोपहर बाद तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे। मुकुन्दरा हिल्स व रामगढ टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों ने घटनास्थल को अपना इलाका नहीं होना बताया। बाद में वन मंडल कोटा के सकतपुरा नाके से स्टाफ मोके पर पंहुचा तथा भेड़ियों के शवों को कब्जे में लिया। कोटा चिड़ियाघर में तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने वन्यजीवों का पोस्टमार्टम किया।