ताजातरीनराजस्थान

बिरला के प्रयासों से कोटा-बून्दी में कक्षा-कक्षों व सामुदायिक भवनों के लिए 7.75 करोड़ रुपए स्वीकृत

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र को शिक्षा और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 7.75 करोड़ रुपए के कार्यों की मंजूरी मिली है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत इन कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर राज्य सरकार को भेज दी है। इस राशि से विद्यालयों में नए कक्षा-कक्ष और सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण विद्यार्थियों और स्थानीय समुदायों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के अरण्ड खेड़ा, कसार, जाखोड़ा और मांदलिया गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं पीपलहेड़ी, खानपुरिया की भील बस्ती, मुकुंदपुरा की ढाणी और हनोतिया में सामुदायिक भवनों के लिए 25-25 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा कोलाना, बावड़ी खेड़ा, गंदीफली, भगवानपुरा, अभयपुरा, कादीहेड़ा, जाखोड़ा, भीमपुरा, रामनगर, हीरापुर और दौलतपुरा सहित कई गांवों के विद्यालयों में 20 से 30 लाख रुपए की लागत से नए कक्षा-कक्ष बनाए जाएंगे।

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के पाचनकुई, उम्मेदपुरा, भंवरिया, रांवठा, सोहनपुरा और मोहनपुरा के राजकीय विद्यालयों में दो-दो कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

बूंदी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाखा की झोपड़िया, खेरूणा और सींता में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 20-20 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।