ताजातरीनराजस्थान

बूंदी शहर में जहां भी पानी अवरुद्ध हो रहा था JCB मशीनों द्वारा निकास किया

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी में दो दिन से भारी बारिश के चलते शहर में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाने से आज फिर नगर परिषद सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल एवं आयुक्त धर्मेंद्र मीणा ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का पूरी टीम के साथ दौरा किया जहां भी पानी अवरुद्ध हो रहा था उनको तोड़कर JCB मशीनों द्वारा निकास किया साथ ही बाढ़ में फंसे व्यक्तियों के लिए रेन बसीरों में भोजन व ठहरने की उचित व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए तथा जनता से अपील की किसी को भी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर शहर में चल रहे सभी रेनबसेरो में भोजन और ठहरने की व्यवस्था रहेगी साथ ही जनता से अपील की है की अभी मानसून का दौर है इसलिए बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर जाने से बचे और अपने आस-पड़ोस व परिचितों को भी सावधानी रखने के लिए अवगत करवाएं l

आज प्रातः से ही नगर परिषद टीम पुरी मुस्तादी के साथ बूंदी शहर के बालचंद पाड़ा, मीरा गेट, महावीर कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड,बीबनवा रोड देवपुरा, लक्ष्मी विहार, छतरपुरा, लंका गेट, गुलाब बिहार, केसरी सिंह नगर आदि स्थानों पर पानी की बहुत ज्यादा भरा हुआ था जिसको जेसीबी मशीनों द्वारा पानी की निकासी में अवरुद्ध रास्ते को तोड़कर पानी की निकासी करवाई गई l तथा आज बारिश नहीं होने के कारण एवं नवल सागर झील व जेतसागर झील में आगे से पानी नहीं आने की वजह से दोनों ही झीलों की फाटको पूर्णतया बंद करवा दिया गया है l नगर परिषद टीम में AEN दिनेश मीणा ,JEN अनिल मेहरा, JEN रोहित सोनी,अतिक्रमण टीम प्रभारी राजकुमार सांगेला, कालू हरि, महेंद्र नायक, आकाश ,ओम प्रकाश चौहान, रवि गुर्जर आदि मौजूद रहे l