TOP STORIESताजातरीनदेशस्वास्थ्य

कोरोना मरीजो में पाए जारहे है खतरनाक इन्फेक्शन के लक्षण , जाने क्या है ब्लैक फंगल इन्फेक्शन

नईदिल्ली Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना की दूसरी लहर देश भर में जानलेवा साबित हो रही है। कोरोना में होरहे नए बदलावों के साथ कोरोना के मरीजों में कोरोना के दौरान या कोरोना से स्वस्थ होने के बाद संक्रमितों में एक नई तरह की बीमारी के लक्षण देखे गये हैं। पिछले कुछ दिनों में कुछ कोरोना संक्रमितों में ब्लैक फंगल इंफेक्शन के लक्षण देखे गये है, यह घातक फंगल इन्फेक्शन है जिसे ब्‍लैक फंगस या म्यूकोर्माइकोसिस (Mucormycosis) भी कहते है। पिछले साल भी कुछ मरीजों में यह इन्फेक्शन देखा गया था जिसके बाद कई मरीजों की आंख की रोशनी चली गई थी , कान व दाढ़ में परेशानी महसूस हुई थी , जिसके कारण के मरीजों की मृत्यु भी होगई थी । इस साल भी दिल्ली के अस्पताल के मरीजों में यह ब्लैक फंगस इंफेक्शन पाया गया है। सूरत में भी 8 मरीज इससे अपनी आंखों की रोशनी गांव चुके हैं

◆ जाने क्या है ब्लैक फंगस इन्फेक्शन ओर Mucormycosis
ब्लैक फंगस इन्फेक्शन भी एक तरह का संक्रमण है जिसके बारे में डॉक्टर्स और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक यह बीमारी दुर्लभ हैं इसमे फफूंद यानी फंगस के समूह होती है जिसे mucormycetes कहा जाता है । डॉ का कहना है कि पहले से कमजोर व्यक्ति या जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती हैं या जिन
पीड़ितों में डायबिटीज की शिकायत होती है उन कोरोना मरीजों में यह इंफेक्शन ज्यादा देखा गया है क्यों की कोरोना में स्टेरॉयड दवा का इस्तेमाल किया जाता हैं तो शरीर मे कमजोरी बाद सकती है।

◆ ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के कुछ चर्चित लक्षण
कोरोना के दौरान होने वाले इस इन्फेक्शन में चेहरे, आंख और गाल में सूजन , आंखों में दर्द , नाक बन्द होना, और आंखों की रोशनी जाने लगती है, चेहरा सुन्न होना,
स्किन पर काली पपड़ी का जमना ,दाढ़ खत्म होने लगती है, और लंबे समय तक अगर इसका इलाज ना हो तो यह जानलेवा होसकता है। लेकिन शुरुवाती दौर में अगर इसकी पेहचान कर ली जाए तो इसका इलाज संभव है।

◆ जाने क्या होसकते है ब्लैक फंगल इन्फेक्शन के इलाज
कोरोना संक्रमितों मे होने वाले इन्फेक्शन के बारे में अगर शुरू में पता कगल लिया जाए तो एंटीफंगल थेरेपी के द्वारा और शरीर की इम्युनिटी बढ़ाकर इसे बचा का सकता है। वरना इस घातक इन्फेक्शन से आंखों की रोशनी भी जासकती हैं , दाढ़ हटानी पैड सकती है व मृत्यु भी होसकती है।