मध्य प्रदेश

शास्त्र ज्ञान के बिना शस्त्र सही दिशा में प्रयोग नहीं होते : नरवरिया

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शास्त्र ज्ञान के बिना शस्त्र सही दिशा में प्रयोग नहीं हो सकता है और ना रक्षा का कार्य कर सकता है,उक्त उद्गार लोधी राजपूत छत्रिय समाज के जिला भिंड में आयोजित शस्त्र पूजन रजपरा धाम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता रविंद्र सिंह नरवरिया एडवोकेट ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन सुरेश सिंह नरवरिया ने कहा दशहरा के पर्व पर सेना में भी हर्ष और उल्लास, प्रसन्नता से मनाया जाता है, शस्त्र पूजन का अर्थ है हम हर क्षण तैयार रहें आज के युग में शस्त्र ही नहीं कलम की ताकत और बुद्धिमता भी होना जरूरी है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बसपा नेता गंभीर सिंग नरवरिया, एडवोकेट नरोत्तम सिंह नरवरिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा आयोजनों से एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को परंपरा नैतिकता, सकारात्मकता और सफलता का मंत्र प्रदान करती है कार्यक्रम में मेघसिंह नरवरिया, भाजपा नेता सत्यवान सिंह नरवरिया, कांग्रेस नेता मनोज लोधी, ओबीसी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल लोधी, अहिवरन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के आयोजक लोधी राजपूत महासभा के अध्यक्ष अजमेर सिंह नरवरिया ने स्वागत भाषण दिया, कार्यक्रम का संचालन शौकीन सिंह नरवरिया शिक्षक ने किया। आभार युवा अध्यक्ष हीरेन्द्रप्रताप सिंह नरवरिया ने किया एवं समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।