TOP STORIESदेश

हम अपनी मूल्यवान धरोहरों को देश वापस लाने के लिये लगातार काम कर रहे हैं- प्रधानमंत्री We are continuously working to bring our valuable heritage back to the country – Prime Minister

नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों से राष्ट्रीय धरोहरों को वापस लाने के सरकार के संकल्प को दोहराया है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें श्री रेड्डी ने जानकारी दी है कि चोल कालखंड (14वीं-15वीं शताब्दी) में श्री वरतराज पेरुमल, पोट्टावेली वेल्लुर, अरियालुर जिले में स्थित विष्णु मंदिर से भगवान हनुमान की जो प्रतिमा चोरी हो गई थी, वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास को सौंप दी गई है।

अब तक विभिन्न देशों से 251 प्राचीन कालीन वस्तुओं को वापस प्राप्त किया गया है, जिनमें 238 अति प्राचीन वस्तुओं को 2014 के बाद वापस लाया गया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

“हम अपनी मूल्यवान धरोहरों को देश वापस लाने के लिये लगातार काम कर रहे हैं।”

हम अपनी मूल्यवान धरोहरों को देश वापस लाने के लिये लगातार काम कर रहे हैं- प्रधानमंत्री We are continuously working to bring our valuable heritage back to the country – Prime Minister