कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

हम सबको कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए- वीरेंद्र शर्मा

राजापुर में मास्क व पैरासीटामोल वितरण किया गया

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> ग्रामीणों को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव व सुरक्षात्मक जानकारी देने हेतु ग्राम राजापुर में किलः कोरोना अभियान के तहत गतिविधि संचालित की। अभियान के तहत समुदाय को जागरूक करने के साथ ही मास्क, पेरासिटामोल टेबलेट-650 का वितरण ग्राम वासियों को किया गया।

ग्राम राजापुर में मध्यप्रदेश मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान व डीसीआरफ़ जिला इकाई सदस्य वीरेंद्र शर्मा व ह्यूमन राइट्स ऑब्जर्वर श्वेता शर्मा द्वारा ग्राम वासियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। उन्हें सामाजिक दूरी, मास्क उपयोग, बार बार साबुन से हाथ धोने का परामर्श देकर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।

ग्रामीणों द्वारा समाजसेवियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर इस प्रकार का सहयोग हम वंचित समुदाय को करते रहे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमित शर्मा, अमित राय, जिला बाल अधिकार मंच के बलवीर पाँचाल, आयुष राय, शुभम बघेल, सरल तलरेजा व मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के अशोक कुमार शाक्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा द्वारा दी गई।